NTPC Recruitment 2025 : एन.टी.पी.सी. में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (AE) के 400 पदों पर निकली भर्ती

संक्षिप्त विवरण

NTPC Assistant Executive Recruitment 2025 :

    • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने 400 सहायक कार्यकारी की रिक्तियों के संबंध में  नोटिस जारी किया है, NTPC Assistant Executive Recruitment 2025 में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
    • शैक्षिक योग्यताः NTPC Recruitment 2025 में भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Electrical/ Mechanical Engineering में B. Tech (minimum of 40% marks) के साथ-साथ संबंधित विषय में 01 वर्ष का working अनुभव in operation/ maintenance of power plant होना चाहिए।
    • वेतनमान : Rs. 55000/- प्रति माह
    • रिक्तियों की संख्या :  कुल 400 (सामान्य – 172, ई.डब्लू.एस. – 40, ओ.बी.सी. – 82, एस.सी. – 66, एस.टी. – 40)
    • आयु सीमाः NTPC Recruitment 2025 में उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 1 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
    • चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन

महत्वपूर्ण तिथियाँ

    • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 15.02.2025 
    • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि : 01.03.2025
    • आवेदन फार्म में सुधार करने की तिथिः    ---

ऑनलाइन एप्लीकेशन हेतु निर्धारित शुल्क

    • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु : 300 रुपये
    • ओ0बी0सी0 वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु : 300 रुपये
    • एस0सी0/ एस0टी0 / दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु : कोई शुल्क नहीं
    • ई.डब्लू.एस अभ्यर्थियों हेतु : 300 रुपये

विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विज्ञापन देखें। आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें : 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें : 

– भर्ती से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ –

  1. Assistant Executive (Operation) का पद नियमित नहीं हैं।
  2. यह एक Contract Basis भर्ती प्रक्रिया है जो 3 वर्ष के लिए है एवं आवश्यकतानुसार 2 वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है।

 

 

Scroll to Top