UP Police Constable Bharti 2025: उ.प्र. पुलिस भर्ती का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 30,000 नए पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा है कि वर्तमान में उ.प्र. में 60,244 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है जिन्हें एक महीने के भीतर ट्रेनिंग पर भेज दिया जाएगा और वे उ.प्र. पुलिस बल का हिस्सा बन जाएंगे।  मा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके बाद उ.प्र. पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 30,000 नए पदों के सापेक्ष अधिसूचना जारी होगी जिसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 
UP Police Constable Bharti 2025

UP Police Constable Bharti 2025: Big Update! यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 30,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान! जाने कब से शुरू होंगे आवेदन।

संक्षिप्त विवरण

UP Police Constable Bharti 2025:

    • चयन प्रक्रियाः UP Police Constable Bharti 2025 में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगी। 
    • शैक्षिक योग्यताः कांस्टेबल पद हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। जबकि एसआई (SI) पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन फॉर्मा भर सकेंगे। 
    • शारीरिक दक्षता : UP Police Constable Bharti 2025 में चयनित होने के लिए सामान्य/ओबीसी/एससी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी होनी चाहिए और इसके साथ ही सीना 79 सेमी और फुलाने के बाद सीना 84 सेमी होना चाहिए। एस.टी. वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनत लम्बाई 160 सेमी और सीना 77 सेमी तथा फुलाने के बाद सीना 82 सेमी होना चाहिए।  वहीं सामान्य/ओबीसी/एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को लिए लम्बाई 152 सेमी होनी चाहिए तथा एस.टी. वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की लम्बाई 147 सेमी होनी चाहिए।  
    • आयु सीमाः अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए आयु सीमा 18 से 31 वर्ष, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 34 वर्ष होगी।
    • UP Police Constable Bharti 2025 से संबंधित सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन आने के पश्चात दी जाएगी। 

Scroll to Top